लोहरदगा। तेली समाज के चुनाव में नव निर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मान सह शपथ समारोह का आयोजन रविवार को तेली धर्मशाला में किया गया। मौके पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष कैलाश साहु की अध्यक्षता में छोटानगपुरिया तेली उत्थान समाज के नव चयनित जिला अध्यक्ष जयनाथ साहू, युवा जिला अध्यक्ष दीपक साहू, महिला जिला अध्यक्ष रेखा साहू, जिला महासचिव विजय साहू, युवा जिला सचिव सचिन सिंघानिया, जिला कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता उर्फ मोनू का सम्मान फूल माला से किया गया। साथ ही नव चयनित तेली समाज के पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सभी को केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग द्वारा शपथ दिलाई गई। मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग ने कहा कि लोहरदगा के लिए 1गौरव की बात है। इस नए गठित कमिटी पूरा लगन और कठोर मेहनत के साथ समाज को आगे बढाने का काम करेगा। नव चयनित जिला अध्यक्ष जयनाथ साहू ने कहा कि छोटानगपुरिया तेली उत्थान समाज की काँटो भारी ताज आज तेली समाज मुझे दे रही है मैं इस दायित्व को समाज के समक्ष स्वीकार करता हूं और समाज के समक्ष प्रतिज्ञा करता हूं कि जो भी कार्य करूँगा। समाज हित मे करूँगा सभी को समान नजरो से देखते हुए कदम से कदम मिला कर समाज को दिन दूनी रात चौगुनी आगे बढ़ाने का हर सम्भव प्रयास करूंगा। युवा जिला अध्यक्ष दीपक साहू ने कहा आज मैं तेली समाज का कृतज्ञ हूँ और समाज के द्वारा दिए गए जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाउंगा। महिला जिला अध्यक्ष रेखा साहू ने कहा कि हम समाज के सहयोग से हमारी मां बहनों बेटी बहुओ की आत्म सम्मान और उसकी रक्षा के लिए 24 घण्टे तैयार रहूंगी। कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान महासचिव मनोज साहू ने किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सोहन साहू ने किया। कार्यक्रम में निवर्तमान जिला अध्य्क्ष कैलाश साहू, मनोज साहू, शिवदयाल साहू, बजरंग साहू, विजय साहू, सचिन सिंघानिया, रेखा साहू, बलराम साहू, अशोक साहू, महिंद्रा बजरंग साहू, बिमल देवी, पानपति देवी, सोहन साहू, कृष्णा प्रसाद साहू, मदन साहू, अरुण साहू, जसिंता देवी, पूनम देवी, ललकी देवी, दमनी देवी, लक्ष्मी देवी, सुशांति देवी, सुनीता देवी, मंजू देवी, बेबी देवी, अनूपा देवी, जानकी देवी, बिरसमुनी देवी, रूप देवी, मंटू साहू, काली साहू, लखपति साहू, रामबिलास साहू, मुन्ना साहू, राजू साहू आदि उपस्थित थे।
तेली समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
