लोहरदगा। किस्को प्रखंड के बड़ चोरगाईं में रविवार को संत उर्सुला अस्पताल व एराऊज संस्था द्वारा संयुक्त रूप से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर आसपास के गांव के 115 मरीजों ने स्वास्थ्य शिविर में शामिल होकर निशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाया। मौके पर संत उर्सुला अस्पताल की सुपरिटेंडेंट डॉक्टर सिस्टर आइलीन कुजुर ने कहा कि जागरूकता ही रोगों से बचाव का प्रमुख उपाय है। रोग होने के पश्चात दवा और चिकित्सक तो हैं परंतु यदि हम जागरूक हैं तो हम बड़ी स्वास्थ्य समस्या से बच सकते हैं। उन्होंने बताया कि गत दिनों उनके अस्पताल में एक ऐसा मरीज पहुंचा जो अगर पूर्व में मात्र 50 रुपये की जांच करा लिया होता तो वह बड़े खर्च से बच सकता था और उसका सेहत भी सही रहती। परंतु जागरूकता के अभाव में उसने अपना चेकअप नही कराया और ना ही चिकित्सकीय सेवा ली और आज स्थिति यह है की वह बड़ी खर्च में पड़ गया है साथ ही उसकी सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है। डॉक्टर सिस्टर आइलीन ने बताया कि संत उर्सुला अस्पताल द्वारा भविष्य में भी स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा, साथ ही ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। स्वास्थ शिविर में पहुंचे मरीजों का खून जांच, मलेरिया, शुगर, बीपी, कोरोना,एनीमिया व मौसमी बीमारियों की जांच की गई व मरीजों के बीच निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। मौके पर डॉक्टर पुष्पा, लैब टेक्नीशियन सिस्टर सरोज, सिस्टर प्रेमा, फार्मासिस्ट सिस्टर विमला डुंगडुंग, नर्स सिस्टर दयावती मिंज, सिस्टर सेरोफिना, सिस्टर सरिता, सिस्टर आस रेन, सिस्टर लिली, सिस्टर संध्या, बालकिशोर, स्टीफन, एनिमा, मतला,पुष्पा समेत कई मेडिकल स्टाफ मौजूद थे।