किस्को। जिले के किस्को प्रखंड के पाखर पंचायत अंतर्गत सलैया गांव में जल मीनार खराब होने से लोगों को पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से लाखों रुपए खर्च कर लगाया गया जलमीनार खराब हो जाने के कारण फिलहाल जल मीनार बेकार साबित हो रहा है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों को नदी या कुएं के गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। यह जल मीनार खराब होने से 35 से 40 घर के लोग प्रभावित हैं इधर डीएमएफटी मद से बना जल मीनार गर्मी के आगमन होते ही दम तोड़ चुका हैं ग्रामीणों ने बताया कि यह जल मीनार से दो घर के लिए भी सही से पानी का पूर्ति नहीं हो पाती है दो से तीन घर के लोग पानी भरते हैं और पानी खत्म हो जाता है फिलहाल यह जल मीनार भी सफेद हाथी साबित हो रहा है।