कैरो। जिले के कैरो थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम कुडू चट्टी मुख्य पथ पर खंडा गांव के समीप एक स्कूटी चालक अनियंत्रित होकर गिरा। घायल व्यक्ति को कैरो पुलिस के द्वारा अपने वाहन से कुडू स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जानकारी अनुसार लापुंग थाना निवासी सुकरा तुरी के 43 वर्षीय पुत्र रंथू तुरी अपने स्कूटी जेएच 08जी 5593 से कैरो की ओर आ रहे थे जो खंडा के समीप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे जा गिरे. जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई। घटना की सुचना पाकर कैरो थाना सब इंस्पेक्टर हरिऔध करमाली दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचकर घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।मौके पर हरिऔध करमाली ने कहा की लगातार यातायात नियमों को लेकर जागरूक करने का काम किया जाता हैं की वाहन को ड्राइव के दौरान नशा का सेवन नहीं करें। साथ ही सांकेतिकों का पालन करने, सीमित रफ्तार से वाहन चलाने, हेलमेट लगाकर दुपहिया वाहन चलाने, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने यातायात नियमों का पूर्ण पालन करने की नसीहत दी जाती हैं । बावजूद कुछ लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं।
सड़क दुर्घटना में एक गंभीर रूप से घायल
