लोहरदगा। अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुडू में राष्ट्रीय सेमिनार के द्वितीय और अंतिम दिवस पर सचिव इंद्रजीत कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया. प्रशिक्षुओं द्वारा बैच और बुके द्वारा स्वागत किया गया। स्टूडेंट सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा बर्मी कम्पोस्ट, वेस्ट से निर्मित सजावटी सामग्री झूमर, गुड़िया, पावदान, तबके क्लोथ आदि उत्पादों को विक्रय हेतु बहुत ही सही दाम पर रखा गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नेहा समूह द्वारा वेस्टर्न नृत्य, राहत और साथी द्वारा सोशल मीडिया के विविध पक्षों पर स्किट, ऋतु और साथियों के द्वारा जय हनुमान पर भावविभोर कर देने वाला नृत्य प्रस्तुत किया गया। उपस्थित वक्ताओं में राधागोविंद, साई नाथ, रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन गया समेत कई महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों से विद्वत गण और शोधार्थी उपस्थित हुए पेपर प्रस्तुतिकरण ने मो दानिश, सुनीता, ममता, रेणुका, जंगबहादूर, कुंदन, ऋतु, मनु, बिनोद, प्रतिमा शिव, अर्चना, सचिन, द्वारासोशल मीडिया द्वारा अवसाद, तनाव, शिक्षा में योगदान, सोशल मीडिया के कुप्रभाव और संभावित समाधानों जैसे अवांछित साइट्स को बैन किया जाय, जागरूकता लाई जाए, योग और तनाव प्रबंधन सिखाया जाए, बच्चो से अधिक दबाव में कार्य नहीं कराया जाना चाहिए. इंद्रजीत कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया से डरने की आवश्यकता नही है बस अभिभावक और हम बड़े थोड़ा सचेत हो कर इसका उपयोग करे क्यों की नकारात्मक और सकारात्मक दोनो ही पक्ष किसी भी चीज के है। कार्यक्रम का समापन प्रमाणपत्र वितरण सेमिनार समन्वयक इंद्रजीत कुमार द्वारा और विदाई उद्बोधन सेमिनार आयोजन सचिव सह प्राचार्य डॉ प्रतिमा त्रिपाठी द्वारा किया गया. सेमिनार की रिपोर्ट का प्रकाशन शीघ्र ही किया जायेगा जो रांची यूनिवर्सिटी, शिक्षा मंत्रालय और एन सी टी ई, स्थानीय विधायक सांसद आदि को प्रेषित की जायेगी. सुझाओ के साथ जिसमें से महत्वपूर्ण बिंदुओं को नीति नियंता दृष्टिगत रख सकते हैं। राष्ट्र गान के साथ सेमिनार समापन की घोषणा की गई।
अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में धूमधाम से संपन्न हुआ नेशनल सेमिनार
