लोहरदगा | जिले में तैनात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 158वीं बटालियन को सम्पूर्ण एलडब्लूई क्षेत्र में वर्ष 2022 की बेस्ट परिचालनिक बटालियन ट्राफी में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। 158 बटालियन ने वर्ष 2022 के फरवरी माह में 08 से 15 फरवरी 2022 तक जिले के बुलबुल पहाड़ी क्षेत्र में चले विशेष संयुक्त परिचालनिक कार्रवाई “डबल बुल” में अहम भूमिका निभाते हुए एक सफल अभियान को अंजाम दिया था। इस अभियान में एक कट्टर माओवादी को मार गिराया गया तथा 08 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया एवं भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद व विस्फोटक भी बरामद किये गए। समय- समय पर चलाए गए अभियानों में बटालियन ने भारी मात्रा में विस्फोटक, गोला-बारूद वहथियार एम्युनिशन बरामद किया है। पुनः 29-30 दिसम्बर 2022 तक लोहरदगा पुलिस के साथ संयुक्त रूप से “कोरगो अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान एक दुर्दान्त नक्सली चन्द्रभान पाहन, सब जोनल कमाण्डर को मार गिराया गया तथा गोविंद बिर्जिया सब जोनल कमाण्डर को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों नक्सली 05-05 लाख के ईनामी थे। इस अभियान के दौरान भी भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, आई.ई.डी आदि बरामद किया गया था। इन सफलतापूर्ण परिचालनिक अभियानों के कारण पूरे क्षेत्र में नक्सलियों के प्रभाव को कम करने में मदद मिली परिचालनिक कार्रवाई के अतिरिक्त बटालियन के तैनाती क्षेत्र में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कई कल्याणकारी कार्यक्रम चलाये गए जिसमें मेडिकल कैम्प का आयोजन, आवश्यक सामग्री वितरण एवं जनजातीय युवाओं को देश के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण कराना शामिल है। इन कार्यक्रमों के आयोजन से सशस्त्र बलों व आम जनता के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों में सुधार हुआ। इस तरह के 50,000 कार्यक्रमों से जनता का स्थानीय पुलिस एवं सशस्त्र बलों के बीच विश्वास व भरोसा को बढ़ावा मिला नेहरू युवा केन्द्र संगठन के सहयोग से बटालियन द्वारा चलाये गए 14वें जनजातीय आदान-प्रदान कार्यक्रम में कुल 240 जनजातीय युवाओं को देश के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कराने में सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया गया जिससे लोहरदगा के आदिवासी युवाओं को अन्य राज्यों की संस्कृति, रहन-सहन, परंपरा, औद्यौगिक संस्थानों, पर्यटन स्थलों को जानने एवं उन्हें अन्य क्षेत्रों के आदिवासी युवाओं से मिलकर उनसे संवाद करने का अवसर मिला। स्थानीय पुलिस के सहयोग से 158 बटालियन ने जनता से सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखे जिससे बटालियन के परिचालनिक क्षेत्र में अमन-चैन कायम रहा एवं जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विकास के काम हुए। 158वीं बटालियन ने वर्ष 2022 में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अभियान के तहत अपने परिचालनिक क्षेत्र में 5,000 पौधा लगाते हुए पर्यावरण संतुलन व क्षेत्र में हरियाली लाने का प्रयास किया गया. बटालियन को बेस्ट परिचालनिक बटालियन ट्राफी में द्वितीय स्थान प्राप्त होने के मौके पर कमांडेंट राहुल कुमार ने बटालियन में तैनात सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को बधाई देते हुए उनके सराहनीय सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में अपने मनोबल एवं दायित्व के प्रति समर्पण भाव को उत्तम दर्जे का बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया. सीआरपीएफ महानिदेशालय द्वारा सीआरपीएफ डे मनाए जाने के उपलक्ष्य में देश के विभिन्न थियेटरों में तैनात बटालियनों में से जम्मू कश्मीर, पुर्वोत्तर व एल. डब्ल्यू.ई. थियेटर तथा कोबरा बटालियनों के लिए परिचालनिक दृष्टि से प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली बटालियनों को महानिदेशक, सी.आर.पी.एफ. द्वारा बधाई दी गई है।
सीआरपीएफ 158 बटालियन को सम्पूर्ण एलडब्लूई क्षेत्र में बेस्ट परिचालनिक बटालियन ट्राफी में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ
