लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में आदर्श विद्यालय योजना अंतर्गत जिला के उत्कृष्ट विद्यालयों एवं प्रखण्ड स्तरीय आदर्श विद्यालयों में संविदा आधारित शिक्षकों की नियुक्ति हेतु जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि संबंधित शिक्षकों की नियुक्ति हेतु प्रकाशित विज्ञापन के उपरांत कुल 1600 आवेदन प्राप्त हुए हैं। बैठक में उपायुक्त द्वारा अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा के आयोजन के लिए परीक्षा समिति का गठन किया गया. जिसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त करेंगी। सदस्य के रूप में अनुमण्डल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक होंगी। इसी प्रकार परीक्षा बोर्ड का गठन किया गया जिसमे अनुमण्डल पदाधिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक और विषयानुसार शिक्षाविद होंगे। इस बोर्ड का कार्य परीक्षा से संबंधित प्रश्न-पत्र तैयार करवाना, उत्तरपुस्तिका चेक करवाना, शिक्षकों के पैनल का गठन करना होगा। परीक्षा बोर्ड बैठक कर कदाचार रहित परीक्षा से संबंधित तैयारी की समीक्षा करेगा और लिखित परीक्षा का परिणाम का प्रकाशन कराने हेतु परीक्षा समिति को उपलब्ध कराएगा। बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को परीक्षा केंद्र निर्धारित किये जाने का निदेश दिया गया। साथ ही, परीक्षा के लिए प्रश्न-पत्र के संधारण, परीक्षा केंद्र तक ले जाने, सीलिंग, हॉल टिकट अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराने संबंधित निदेश दिये गये। बैठक में पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार, उप विकास आयुक्त समीरा एस, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।
डीसी ने की जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक, दिए कई निर्देश
