लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न मामलों में मुआवजा से संबंधित भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में सुखाड़ अंतर्गत सत्यापित किसानों, वज्रपात से कुडू में मृत एक मामले, अतिवृष्टि, आंधी तूफान से मकान क्षति के कैरो के 24, किस्को अंचल के 16 और कुडू अंचल के 29 मामलों में मुआवजा भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई। सेन्हा में आगजनी के क्षतिग्रस्त मकान से संबंधित एक मामला, पानी में डूबने से मृत व्यक्ति के आश्रितों को मुआवजा भुगतान के किस्को के एक, सदर प्रखण्ड के एक और भण्डरा प्रखण्ड के एक मामले में स्वीकृति प्रदान की गई। किस्को व कुडू प्रखण्ड में सर्पदंश के एक-एक मामले में मुआवजा राशि भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई। सड़क दुर्घटना से मृत 13 व्यक्यिों के आश्रितों को मुआवजा भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में कोविड कार्य हेतु सिविल सर्जन, लोहरदगा और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, लोहरदगा को अतिरिक्त बकाया राशि भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई। वन प्रमण्डल पदाधिकारी, लोहरदगा द्वारा जंगल में आग की घटनाओं पर रोकथाम हेतु सभी पंचायतों में मुखिया, पंचायत सेवक, सरपंच को वन विभाग के वेबसाईट में फायर अलर्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की गई. बैठक में पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार, जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, वन प्रमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष अनुपमा भगत, अपर समाहर्ता समीरा एस, अनुमण्डल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे।
सड़क दुर्घटना से मृत 13 व्यक्यिों के आश्रितों को मुआवजा भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई
