जिप अध्यक्ष ने 24 जनवरी को हुई जिप की बैठक में दिये गये निदेशों व उसके अनुपालन की समीक्षा की

लोहरदगा। जिला परिषद् अध्यक्ष रीना कुमारी की अध्यक्षता में जिला परिषद् की बैठक जिला परिषद कार्यालय स्थित सभागार में हुई। बैठक में 24जनवरी को हुई जिला परिषद् की बैठक में दिये गये निदेशों व उसके अनुपालन की समीक्षा की गई और निम्न निदेश दिये गये. जिला में पेयजलापूर्ति हेतु खराब जलमीनारों की मरम्मति का कार्य 14वें वित्त आयोग में उपलब्ध राशि से कराये जाने का निदेश सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को दिया गया। मसमानो पंचायत के ग्राम बुड़का केंद टोली में पेयजलापूर्ति हेतु बोरिंग का कार्य पूर्ण कर मोटर अधिष्ठापन का निदेश दिया गया। कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, कैरो भवन तक पहुंच पथ निर्माण हेतु ग्रामीणों के साथ बैठक करने का निदेश प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया गया। इस बैठक में जिला परिषद सदस्य, कैरो और अंचल अधिकारी, कैरो भी उपस्थित रहेंगे। स्वास्थ्य उपकेंद्र, गितिलगढ़ के भवन की स्थिति बेहद खराब होने की शिकायत पर सिविल सर्जन, लोहरदगा को संबंधित जिला परिषद सदस्य के साथ पुनः जांच किये जाने का निदेश दिया गया। कैरो प्रखण्ड के ग्राम-खण्डा में निर्माणाधीन पीसीसी पथ का कार्य संवेदक द्वारा अगले एक सप्ताह में पूर्ण किये जाने का निदेश दिया गया। ऐसा नहीं होने पर संवेदक को काली सूची में डाले जाने का निदेश जिला अभियंता, जिला परिषद, लोहरदगा को दिया गया। उक्त पथ की जांच कार्यपालक अभियंता, आरईओ, लोहरदगा द्वारा किये जाने का भी निदेश दिया गया। उक्त जांच में संबंधित जिला परिषद सदस्य व जनप्रतिनिधिगण भी शामिल होंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया गया कि किसी भी योजना की जांच में संबंधित प्रखण्ड के जिला परिषद सदस्य, प्रमुख आदि को अवश्य सूचित करें ताकि वे आश्वस्त हो सकें। बैठक में सेन्हा प्रखण्ड कार्यालय परिसर में जिला परिषद की दुकान निर्माण, सेन्हा के घाटा, गगेया ग्राम में खराब ट्रांसफार्मर बदलने, भण्डरा के बंडा ग्राम में विद्युत कनेक्शन देने, किस्को स्थित प्रंखण्ड स्तरीय पुस्तकालय में अध्ययन करनेवाले लोगों के लिए शौचालय की व्यवस्था, स्वास्थ्य केंद्रो में सर्पदंश व कुत्ता काटने पर दवाईयां की उपलब्ध सुनिश्चित करने, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, शिक्षकों की कमी दूर करने समेत अन्य मामले उठाए गये। बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष विनोद उरांव, उप विकास आयुक्त-सह-कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद समीरा एस, सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर अग्रवाल, जिला परिषद सदस्य किस्को संदीप कुमार, जिला परिषद सदस्य कैरो सुखदेव उरांव, जिला परिषद सदस्य सेन्हा राधा तिर्की, जिला परिषद सदस्य भण्डरा राजमनी उरांव, जिला परिषद सदस्य पेशरार रूबी देवी, जिला परिषद सदस्य कुडू पूर्वी गंगोत्री देवी, जिला परिषद सदस्य कुडू पश्चिमी रानी कुमारी, सभी प्रखण्ड प्रमुख, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी संबंधित कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *