लोहरदगा। नव वर्ष विक्रम संवत के आरंभ पर अमावस्या के दिन निर्माणाधीन श्री रानी सती दादी मंदिर परिसर में 31 मारवाड़ी महिलाओं के द्वारा अपने सामाजिक राजस्थानी वस्त्र धारण कर मंगला पाठ एवं भजन कीर्तन की गई. कार्यक्रम में श्री राणी सती दादी जी के तस्वीर को अलौकिक श्रृंगार कर मनमोहक झूलन पर झुलाया गया और हर्षोउल्लास के साथ दादी जी के मनमोहक भजने गाकर काफी झूमे. तथा एक दूसरे को हल्दी लगाकर बधाइयां दी गई. मंगला पाठ में दादी जी को विभिन्न प्रकारों के व्यंजनों से भोग लगाया गया एवं उसके उपरांत आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया. लोहरदगा जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने नए साल विक्रम संवत 2080 के आरंभ पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में शकुंतला राजगढ़िया, कल्याणी पोद्दार, ममता बंका, मंजुला केडिया, अनीता पोद्दार, उषा पोद्दार, मोनिका पोद्दार, प्रीति बंका, रेखा बंका, आकांक्षा सर्राफ, दीप्ति शर्मा, रिशु पोद्दार, रिखिया पोद्दार, संगीता मित्तल, अंजू सराफ, स्मिता पोद्दार, मीना बंका, दीपा पोद्दार, नीतू मित्तल, रेनू सराफ, अनीता पोद्दार, अंकिता बंका, अंजलि सर्राफ, आशा पोद्दार, नीलू शर्मा, नीरजा शर्मा, राजो मोदी, सुनीता चौधरी, मीनू राजगढ़िया, रूपा चौधरी, अंकिता बंका, मीना बंका, रेनू पोद्दार, मंजू पोद्दार, वर्षा पोद्दार, निधि पोद्दार आदि महिलाएं उपस्थित थी।
श्री राणी सती दादी जी के तस्वीर को अलौकिक श्रृंगार कर मनमोहक झूलन पर झुलाया गया
