लोहरदगा। जय श्रीराम समिति की बैठक जिला कार्यकारी अध्यक्ष दयाशंकर सिंह की अध्यक्षता में की गई. बैठक में सभी संगठन के पदाधिकारी उपस्थित हुए. बैठक में 22 मार्च नववर्ष विक्रम संवत शोभा यात्रा को लेकर खास चर्चा की गई. जिसमें सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने शोभा यात्रा को भव्य बनाने हेतु अपना अपना विचार दिए. ज्ञात हो कि नववर्ष के अवसर पर जय श्रीराम समिति के द्वारा ललित नारायण स्टेडियम से भव्य शोभायात्रा प्रातः 11:00 बजे निकाली जा रही है जो नगर भ्रमण कर पुनः ललित नारायण स्टेडियम में आएगी. जिसमें काफी संख्या में सनातन धर्मलंबी शामिल होंगे. तत्पश्चात भव्य भंडारा एवं भक्ति जागरण का आयोजन होगा. जगह जगह पानी शरबत की व्यवस्था एवं शोभा यात्रा के दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा की जाएगी. मौके पर विश्व हिंदू परिषद, केंद्रीय महावीर मंडल, सरना सनातन, योगी सेना एवं जय श्रीराम समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद थे.
नववर्ष विक्रम संवत को ले तैयारी पूरी, आज निकलेगी भव्य शोभायात्रा
