लोहरदगा। आजसू के केंद्रीय सचिव लाल गुड्डू नाथ शाहदेव ने चिरि पुल के समीप घटी प्रखण्ड कुड़ु के निवासी दो नाबालिकों की सड़क दुर्घटना में हुए मौत की सूचना मिलने पर कालीपुर स्थित उनके घर जाकर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया और मृतक के परिजनों को ढाढस बन्धाया। विदित हो कि नवीन यादव, पिता रूपलाल यादव ग्राम कालीपुर प्रखण्ड कुड़ु निवासी और गुमला निवासी उसके ममेरे भाई ज्योति किंडो की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। इस दुर्घटना के बाद उन्होंने लोगों से विनम्र अनुरोध किया है कि सभी लोग अपने बच्चों का विशेष रूप से ध्यान रखें और नाबालिक बच्चों को किसी प्रकार का कोई वाहन चलाने को नहीं दें। जब तक कि बच्चे बालिग नहीं हो जाते हैं और उनका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन जाता है तब तक उन्हें वाहन चलवाने से बचें। जीवन बहुत अनमोल होता है और इसको थोड़ी सी लापरवाही के कारण गँवा देना सही नहीं है। जान है तो जहान है.