बरहरवा(उजाला) । बरहरवा प्रखंड के फुटानी मोड़ बाजार में शिक्षा को नई दिशा देने को लेकर एक नई शुरुआत की गई जिसमें ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के प्रतिनिधि बरकत खान तथा बरहरवा प्रखंड के बीस सुत्री अध्यक्ष अशोक दास ने मंगलवार को मिर्जापुर फुटानी बाजार के पास “जीनीयस नेशनल स्कूल” का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बरकत खान ने बताया कि किसी भी समुदाय की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह शिक्षा के प्रति अपने को न्यौछावर करें।तथा घर घर शिक्षा का अलख जगाए तभी देश महान बनेगा।उन्होंने आगे बताया कि एक समय ऐसा था जब हम लोग गुरुकुल की तरह घास फूस से बने मकानों में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करते थे।आज गांव गांव में अच्छी स्कूल व्यवस्था खुल गई है जहां पढ़ने वाले बच्चों को हर तरह की सुविधाएं प्राप्त है खुद अपने अनुभव को साझा करते हुए बरकत खान ने बताया कि मेरी प्रारंभिक परीक्षा मान्यवर ऋषि जी के किशोर भारती विद्यालय से प्रारंभ हुई है जहां हम लोग एक साधारण से घास फूस से बने स्कूल में पढ़कर आज आप लोगों के सामने अपने वक्त अब रख रहा हूं।उन्होंने ऋषि जी के प्रति उनकी श्रद्धा को व्यक्त करते हुए भावुक अंदाज में बताया कि आज मैं उन्हीं के द्वारा दी गई शिक्षा के बदौलत आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं।उन्होंने आगे बताया कि हमारे क्षेत्रीय विधायक माननीय आलमगीर आलम जी शिक्षा के प्रति समर्पित भावना रखते हैं एवं विशेष रूप से आज उन्होंने मुझे इस स्कूल के उद्घाटन समारोह में उपस्थित होने को कहा है।विद्यालय के संचालन में हमारे माननीय मंत्री का अमूल्य योगदान की बात मैं आप लोगों के सामने दोहरा रहा हूँ।
इसी तरह से प्रखंड बीस सूत्री के अध्यक्ष अशोक दास ने बताया कि शिक्षा के बगैर मानव जीवन की परिकल्पना नहीं की जा सकती है। शिक्षा ही वह अनमोल रतन का नाम है जिसे पाकर मानव जीवन धन्य हो सकता है। तब समाज की परिकल्पना सिर्फ और सिर्फ शिक्षा से ही संभव है। उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों को अशोक दास ने आह्वान करते हुए बताया कि आप लोग समाज की रीढ़ हैं।समाज में शिक्षा के लिए अभिभावक के अलावे जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोगों की सहभागिता आवश्यक है। दोनों नेताओं ने शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य कई महत्वपूर्ण वक्तव्य पेश किया यह सुनकर लोग भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम के अंत में जीनीयस नेशनल स्कूल के प्रिंसिपल शुभेंदु दत्ता ने दोनों नेताओं को चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान एनएसयूआई के थॉमस रॉबर्ट निहाल अख्तर मदरसा मजीदिया के शिक्षक मोतिउर रहमान मसूद आलम महफूज आलम मुशर्रफ हुसैन कासिम शेख सूरजीत सहा रित्विक कुमार दास सईदा नसरीन फहमीदा खातून के अलावे आस-पास के गांव से आए सैकड़ों अभिभावक गण उपस्थित थे।