रामगढ़ उप चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत दी पार्टी सुप्रीमो को बधाई
बरहरवा(उजाला)। रांची स्थित आवास में आजसू पार्टी सुप्रीमों श्री सुदेश महतो से पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता अफिफ अमसल ने मुलाकात किया। मुलाकात कर सर्वप्रथम रामगढ़ उप चुनाव में हुई एनडीए प्रत्याशी की प्रचंड जीत पर पार्टी सुप्रीमो को बधाई के तौर पर युवा नेता अफिफ अमसल ने किताब भेंट किए।दोनों के बीच लंबी बात चीत चली। साथ ही पाकुड़ और साहिबगंज जिले के क्षेत्रीय ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया। अफिफ ने बताया कि पाकुड़ एवं साहिबगंज में भ्रष्टाचार चरम पर है। जिसे गरीब एवं असहाय लोगों को अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पाकुड़ एवं साहिबगंज में बेरोजगारी चरम सीमा पर है, जिसके कारण यहां की युवा रोजगार की तलाश में पलायन करने को विवश हो गया। युवा नेता ने पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो से महिला सशक्तिकण को बढ़ावा देने साथ साथ पाकुड़ विधानसभा में आजसू पार्टी के संगठन की विस्तार को लेकर आगे कि कार्यक्रम तथा रणनीति के बारे में गहन विचार विमर्श भी किए।