लोहरदगा। उपायुक्त-सह-अध्यक्ष सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लोहरदगा की अध्यक्षता में लोहरदगा जिला में कृषि एवं वनोपज के सतत् विकास के लिए जिला संघ के माध्यम से 24 फरवरी को बैठक की कार्यवाही प्रस्ताव संख्या 06 में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि लोहरदगा जिला में सहकारी समिति के द्वारा धान मिल स्थापित का प्रस्ताव की मांग किया जाना है। अतः सहकारी समिति लोहरदगा जिला अन्तर्गत 31 मार्च तक धान मिल स्थापित का प्रस्ताव सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लि०, लोहरदगा, कार्यालय- जिला सहकारिता पदाधिकारी, लोहरदगा, वीर बुधू भगत भवन, प्रथम तल्ला, समाहरणालय परिसर में समर्पित करें। उक्त जानकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी-सह-निदेशक-सह-सचिव,सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज, जिला सहकारी संघ लि० लोहरदगा द्वारा दी गई हैं।