लोहरदगा। उपायुक्त लोहरदगा के आदेशानुसार गृह रक्षकों के नव-नामांकन हेतु सफल उम्मीदवारों का मूल प्रमाण-पत्र की जाँच एवं बॉण्ड फॉर्म “अ” (चिकित्सीय जाँच) तथा फॉर्म “ग” (चरित्र सत्यापन) जिला समादेष्टा कार्यालय, झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी, पुराना पुलिस केन्द्र लोहरदगा में समय सुबह 10ः30 बजे से भरा जायेगा, जिसकी तिथि निम्न प्रकार है. इस क्रम मे दिनांक 03.04.2023 को कुडू एवं किस्को प्रखण्ड के सभी पुरूष एवं महिला उम्मीदवार, दिनांक 05.04.2023 को पेशरार प्रखण्ड के सभी पुरूष एवं महिला उम्मीदवार, दिनांक 06.04.2023 को भण्डरा एवं सेन्हा प्रखण्ड के सभी पुरूष एवं महिला उम्मीदवार, दिनांक 08.04.2023 को कैरो प्रखण्ड के सभी पुरूष एवं महिला उम्मीदवार, दिनांक 10.04.2023 को लोहरदगा प्रखण्ड (ग्रामीण) तथा शहरी तकनीकी दक्ष एवं गैर तकनीकी सभी पुरूष एवं महिला उम्मीदवार, सफल उम्मीदवारों को बॉण्ड फॉर्म “अ”(चिकित्सीय जाँच) तथा फॉर्म ”ग” (चरित्र सत्यापन) भरना अनिवार्य है। चिकित्सीय जाँच एवं चरित्र सत्यापन तथा सभी कागजात सही पाये जाने पर ही उम्मीदवारों को नव-नामांकन के लिए योग्य माना जाएगा। मूल कागजात में किसी भी प्रकार का त्रुटि पाये जाने पर उम्मीदवारों को नव-नामांकन के लिए अयोग्य माना जाएगा। उक्त सूचना जिला समादेष्टा, झारखंड गृह रक्षा वाहिनी, लोहरदगा द्वारा दी गई।