लोहरदगा । राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार महतो ने लोहरदगा जिले में चल रहे विभिन्न निमार्ण कार्यों में हो रहे बालू की समस्या के समाधान के संबंध में लोहरदगा डीसी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि लोहरदगा जिले में विभिन्न सरकारी एवं आम जनता का निर्माण कार्य बालू की व्यवस्था नहीं होने के कारण अधर में पड़ गई है। जिसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्य है। उन्होंने डीसी से आग्रह किया है कि पंचायती राज में पंचायत स्तर पर पंचायतों द्वारा निविदा निकलवाकर इस जटिल समस्या का समाधान करने की कृपा की जाय। मुलाकात के उपरांत उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि अब जिले में बालू की समस्या नहीं होगी। उन्होंने ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री व राज्यपाल को सौंपी है.
राजद के जिलाध्यक्ष बालू समस्या को ले डीसी से मिले, सौंपा ज्ञापन
