लोहरदगा। भारतीय वायु सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर की भर्ती की नियुक्ति के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। रजिस्ट्रेशन 17 मार्च से प्रारंभ हो चुकी है जो 31 मार्च के शाम 5 बजे तक चलेगी। इस पद के लिए ऑनलाईन परीक्षा 20 मई से प्रारंभ होगी। रजिस्ट्रेशन व परीक्षा शुल्क 250 रूपये है। वैसे अविवाहित भारतीय युवक-युवतियां जिनका जन्म दिनांक 26.12.2002 से 26.06.2006 के बीच हुआ हो, वायु सेना में अग्निवीर के लिए आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट की परीक्षा में गणित, भौतिकी औश्र अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण, अंग्रेजी विषय में भी 50 प्रतिशत पास अंक जरूरी। यह जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो ने दी है।