लोहरदगा। जिला नियोजनालय लोहरदगा परिसर में भर्त्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्प में नियोजक कम्पनी रीगल ऑयल फैक्ट्री, रियाडा, लोहरदगा मेडिकेयर इंवेरोमेन्टल एमजीटी प्राली, रियाडा, लोहरदगा देव आस्था होंडा, मिशन, चौक, लोहरदगा भाग लेगी। इसमें पेट्रोल पंप मैनेजर का 01, वर्कर का 01, पैकर का 01, वाहन चालक का 01, कम्प्यूटर ऑपरेटर सह अकाउंटेंट का 01, काउंसलर सह रिशेप्शन का 01 और सर्विस एडवाइजर का 01 पद पर भर्ती के लिए यह कैम्प लगाया जा रहा है। अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, 12वीं पास, स्नातक रखा गया है। अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए। कम्प्यूटर ऑपरेटर सह अकाउंटेंट पद के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष से ऊपर और पेट्रोल पंप मैनेजर पद के लिए न्यूनतम उम्र 25 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।