लोहरदगा। मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर प्लस टू विद्यालय की गतिविधियों को प्रदर्शित करने वाली त्रैमासिक पत्रिका मनोहर अभिव्यक्ति का विमोचन बुधवार को हुआ. विमोचन प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल, जिला संचालक मनोज दास, प्रांत प्रचारक गोपाल शर्मा, विभाग कार्यवाह किनेश्वर महतो, अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, समिति सदस्या शोभा देवी, शिवशंकर प्रसाद, प्राचार्य उत्तम मुखर्जी, विद्या मंदिर के प्राचार्य विपिन कुमार दास, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडे और महाविद्यालय के प्राचार्य उत्तम मुखर्जी, पत्रिका के चतुर्थ अंक की संपादक प्रीति कुमारी गुप्ता और सह संपादक ऋद्धि मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. सभी ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की पत्रिका विद्यालय की सकारात्मकता एवं रचनात्मकता को प्रदर्शित करती है. संपादक ने बताया कि यह चतुर्थ त्रैमासिक पत्रिका डॉक्टर हेडगेवार जी की जयंती के अवसर पर उनको समर्पित है. इसमें उनके संक्षिप्त जीवनी का वर्णन किया गया है. साथ ही प्रत्येक अंक की तरह शैक्षिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों और समाचार दर्पण में गतिविधियों के न्यूज़ क्लिप्स को स्थान दिया गया हैं. प्रथम अंक जुलाई और द्वितीय अंक सितंबर माह और तृतीय अंक दिसंबर में लोकार्पित हुआ था. पत्रिका के प्रकाशन में विद्या भारती के क्षेत्रीय प्रचार प्रसार प्रमुख और गुमला विभाग के प्रमुख अखिलेश कुमार एवं महाविद्यालय के प्राचार्य उत्तम मुखर्जी का विशेष मार्गदर्शन है. महाविद्यालय की प्रचार प्रसार प्रमुख ने कहा कि यह पत्रिका एक दर्पण रूपी प्रयास है जिसमें कि शिक्षक और विद्यार्थी विभिन्न शैक्षिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों में अपनी छवि देख आगे और अच्छा करने को अग्रसर एवं प्रेरित हो सके.
मनोहर अभिव्यक्ति के चतुर्थ अंक का हुआ विमोचन
