ऐतिहासिक रहा लोहरदगा में नव वर्ष विक्रम संवत का भव्य जुलूस

लोहरदगा। जिले में हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2080 पर बुधवार को जय श्री राम समिति के नेतृत्व में भव्य जुलूस निकाला गया. मंच पर आसीन अतिथि हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष संजय वर्मा, हिंदू सम्राट भैरव सिंह, प्रवीण सिंह, जय श्रीराम समिति के मुख्य संरक्षक रमेश उरांव, संरक्षक सुषमा सिंह, परमेश्वर साहू, जिला अध्यक्ष राजीव रंजन, महावीर मंडल अध्यक्ष रोहित साहू, महामंत्री जागेश्वर साहू, सरना सनातन अध्यक्ष अजय पंकज, योगी सेना अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर, रितेश साहू उपस्थित हुए. जय श्रीराम समिति के साथ कई हिन्दूवादी संगठनों के जनसैलाब से लोहरदगा की सड़कें पटी रही। पूरा शहर पूरी तरह भगवा के रंग में रंग गया था। वही बरवा टोली दुर्गा मंदिर के पास जुलूस का स्वागत पुष्प वर्षा से की गई. जिससे जुलूस में शामिल लोगो में खुशी देखने को मिली. करीब 15 हजार की संख्या में युवा भगवा झंडा थामे और जय श्री राम के नारे से लोगों को नव वर्ष के स्वागत के लिए बधाई देते नजर आए। प्रशासन द्वारा पूरे जुलूस की ड्रोन से निगरानी की जा रही थी और भारी संख्या में पुलिस बल जुलूस के साथ मौजूद रहे। प्रमुख चौक-चौराहों पर भगवा झंडा तथा स्वागत द्वार बनाए गए हैं। जय श्री राम समिति और हिंदू संगठनों द्वारा ललित नारायण स्टेडियम से निकाले गए जुलूस मिशन चौक, अपर बाजार, थाना टोली से पावरगंज होते हुए न्यू रोड से फिर ललित नारायण स्टेडियम में आकर जुलूस का समापन भारत माता के पूजन के साथ हुआ। हिंदू नव वर्ष को लेकर जिले में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है सिर पर चुनरी बांधे युवा नजर आ रहे थे पूरा शहर भगवा ध्वज, भारत माता की जय और जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। तत्पश्चात ललित नारायण स्टेडियम में पहुंचने के बाद सभी अतिथियों ने अपना अपना विचार दिए फिर भव्य भंडारा एवं भक्ति जागरण का आयोजन किया गया जिसमें महिलाएं बड़े बच्चे जमकर झूमे l मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में जय श्रीराम समिति के जिला, प्रखंड पंचायत एवं नगर कमेटी के सभी कार्यकर्ता समेत कई संगठन के प्रयास से कार्यक्रम सफल हुआ.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *