बीएस कॉलेज में धूमधाम से मना सरहुल महोत्सव सह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

लोहरदगा। बलदेव साहू महाविद्यालय में धूमधाम से प्राकृतिक महापर्व सरहुल महोत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सम्मानित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा लोक संगीत एवं नृत्य का प्रस्तुति किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित माननीय अतिथि सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव ने कहा कि सरहुल पर्व की पूजा पद्धति प्राकृतिक से जुड़ी हुई है इसलिए इसे प्राकृतिक पर्व भी कहते हैं, सरहुल झारखंड में आदिवासियों का एक बड़ा पर्व है। यहां के लोक संस्कृति पर्यावरण से जुड़ा है हमें ऐसा संस्कृति को बचाए रखने की जरूरत है। अतिथि विधायक प्रतिनिधि निशित जायसवाल ने कहा कि हिंदी कैलेंडर के अनुसार चैत महीना में ही नया वर्ष चढ़ता है साथ ही प्राकृतिक सुंदरता से छटा पूरा धरती हरा भरा से सज जाता है। सुंदरता को देखकर यहां के स्थानीय लोग खुशी से उत्साहित होकर गाने बजाने लग जाते हैं यहां के लोक संगीत और नृत्य इतनी अच्छी है कि लोग गाते बजाते मगन हो जाते हैं और दिन हो कि रात पता ही नहीं चलता है। हमें अपने ऐसे पर्व त्योहार और नाच गान पर गर्व है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एसकेपी गुप्ता ने कहा कि हमें अपने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं पर गर्व है कि उनकी लग्न और कड़ी मेहनत से इस महाविद्यालय में इस तरह का बड़ा कार्यक्रम हो पाता है हमें यहां के छात्र-छात्राओं पर नाज है। इस तरह का बड़ा कार्यक्रम आने वाले समय में भी हम महाविद्यालय परिवार आयोजन करते रहेंगे। जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी ने सरहुल पूजा के महत्व को बताते हुए बताया कि इस त्यौहार में आदिवासी अपनी पूजा पद्धति में पाहन तथा पुजार के द्वारा धरती तथा सूरज का विवाह कराते हैं इसके उपरांत ही आदिवासी नए फलों का सेवन करते हैं। आदिवासियों का रीति रिवाज प्राकृतिक से ही जुड़ा हुआ है ऐसी मूल धन परंपरा को संजीव कर रखने की आज जरूरत है। मौके पर कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर शशि कुमार गुप्ता, पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर लोहरा उरांव, साथ ही साथ कॉलेज के समस्त प्रोफेसर, प्रदेश प्रतिनिधि अजय नाथ शहदेव, कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष श्री सुखेर भगत, युवा अध्यक्ष विशाल डुंगडुंग, महिला कांग्रेस से सीमा भगत, अमृता देवी, सक्रिय विद्यार्थीगण में विनय उरांव, हरि भगत, सैफ अहमद, शुभम सहदेव, सरस्वती कच्छप,चंद्रकांता पन्ना, रिया कुजुर, एलिमिकल टोप्पो, रोशनी कुमारी, सुगंती कुमारी, शबाहत जहान, उम्मी रूमान, मनोवर आलम, समीर अंसारी, तारा यादव, ओममंडल उरांव, जोगेश्वर उरांव, आदि कॉलेज के समस्त छात्र-छात्राएं शामिल थे।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *