लोहरदगा। लोहरदगा शहरी क्षेत्र के पावरगंज चौक के समीप बीती देर रात ट्रक और ब्रेजा कार के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद सदर थाना पुलिस तथा आसपास के लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. जहां एक घायल युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है जबकि दो घायलों को इलाज के उपरांत खतरे से बाहर बताया गया हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के समय वाहन चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जिसकी पहचान रांची जिला के ठाकुरगांव निवासी रणधीर प्रसाद स्वर्णकार के 30 वर्षीय पुत्र अरुण सोनी के रूप में हुई है. इधर घटना के बाद सदर अस्पताल में इलाज करवाने पहुंचे घायलों की पहचान कुडू ब्लॉक मोड़ निवासी 30 वर्षीय संजय पासवान, रांची जिला के ठाकुरगांव निवासी 18 वर्षीय शिवम भगत व कुडू निवासी 27 वर्षीय संदीप कुमार के रूप में हुई हैं. घटना पर जानकारी देते हुए सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि सभी लोग बीते रात लगभग 9 बजे कुडू से लोहरदगा किसी काम के सिलसिले में आए थे, जिसके बाद सभी वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक और ब्रेजा कार में जोरदार टक्कर हो गई. जिससे कार चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों गाड़ियों में टक्कर की गूंज से आस पास के लोग घरों से बाहर निकल आए, जिसके बाद घायलों को कार से निकालते हुए सदर अस्पताल ले जाया गया. इधर घटना के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया. वही घटनास्थल से पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर थाने ले आई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
ट्रक और कार में हुई जोरदार टक्कर, ऑन द स्पॉट एक की मौत, तीन घायल, रिम्स रेफर
