लोहरदगा। लोहरदगा जिला आजसू पार्टी के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी रामचंद्र गिरि ने कहा है कि लोहरदगा जिला में बड़े पैमाने पर बनाए जा रहे नल-जल योजना सफेद हाथी साबित होगी. उन्होंने कहा कि इस निमित्त जो जलमीनार बनाए जा रहे हैं वह काफी घटिया स्तर के बन रहे हैं. उसमें प्राक्कलन के अनुसार छड़, सीमेंट नहीं दिए जा रहे हैं और ना ही टंकी निर्माण में उपयोग किए जा रहे ईटों की क्वालिटी अच्छी है. मिट्टी युक्त बालू का प्रयोग किया जा रहा है जिससे टंकी का रिसाव होना तय है. मिट्टी युक्त बालू के संबंध में ग्रामीणों के द्वारा सवाल उठाए जाने पर संवेदक के द्वारा कहा जाता है कि ऐसा बालू विभाग के आदेश से दिया जा रहा है. रामचंद्र गिरि ने कहा कि जहां-जहां जल-मीनार बनाए जा रहे हैं उसी के अगल-बगल से किसी नाले से मिट्टी युक्त बालू उठाकर लाए जा रहे हैं और उसी का प्रयोग धड़ल्ले से हो रहा हैं. कार्य को देखने वाला विभागीय अभियंता का कोई मतलब नहीं है. संबंधित अभियंता या तो कार्यस्थल पर जाते नहीं है और यदि जाते भी है तो संवेदक से अपना मतलब निकाल कर चल देते हैं. रामचंद्र गिरि ने कहा कि बोरिंग कि गहराई निर्धारित मापदंड के अनुसार नहीं हुआ है. कई स्थानों में तो नया बोरिंग भी नहीं हुआ है और जलमीनार बनाए जा रहे हैं. रामचंद्र गिरि ने कहा कि यदि कार्य में गुणवत्ता नहीं लाया गया तो बहुत जल्द आजसू पार्टी जिला में हो रहे सभी जलमीनार एवं खोदे गए बोरिंग की उच्चस्तरीय जांच कराकर संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं संवेदको पर कार्रवाई कराने को बाध्य होगी.
लोहरदगा जिला में नल-जल योजना सफेद हाथी साबित होगी : रामचंद्र गिरि
