लोहरदगा। मारवाड़ी समाज की 51 महिलाओं के द्वारा अपने परंपरिक राजस्थानी वेशभूषा के साथ धूमधाम से एक दूसरों को गुलाल लगाकर एवं अपनी लोकगीत गीत गाते हुए ठाकुरबाड़ी तलाब गुदरी बाजार लोहरदगा में गणगौर जी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. यह गणगौर पर्व होली के दूसरे दिन से अपने घरों पर कुंवारी लड़कियां अपने अच्छे मनचाहे वर की कामना को लेकर और नवविवाहित कन्या अपने पति की लंबी आयु की कामना को लेकर अपने मायके में पहला गणगौर की पूजा अर्चना करती है जो कि 18 दिनों तक चलती है. उसके उपरांत मारवाड़ी महिलाओं के द्वारा अपने प्रामपरिक तरीकों से धूमधाम से विसर्जन किया जाता है. यह उत्सव लगातार राजस्थान में 18 दिनों तक धूमधाम से मनाया जाता है. प्रीति केडिया एवं सीमा केडिया के द्वारा सबसे सुंदर एवं मनमोहक रूप से गणगौर जी को सजाया गया था. जिन्हें सम्मानित रूप से सभी ने झूला पर बैठाकर झूला झुलाया. इस पारंपरिक महागणगौर महोत्सव पर लोहरदगा जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी. आज गणगौर जी की विसर्जन कार्यक्रम पर शकुंतला राजगढ़िया, ममता बंका, कल्याणी पोद्दार, अनीता पोद्दार, अंजली सर्राफ, दीपा पोद्दार, मंजू मोदी, मीना बंका, मंजू पोद्दार, अंकिता बंका, नीतू पोद्दार, रेनू सराफ, प्रीति केडिया, नीलू शर्मा, रखिया पोद्दार, रितु शर्मा, मोनिका पोद्दार, मीना पोद्दार, निधि बंका, सीमा केडिया, मीनू सिन्हा, रेखा बंका, प्रीति केडिया, शिल्पा पोद्दार, रज्जू मोदी, रश्मि अग्रवाल, संगीता मित्तल, रिशु पोद्दार, कृष्णा केडिया, अंकिता बंका, अंजू सर्राफ, रितु शर्मा, आशा पोद्दार, दीप्ति शर्मा,bरितु अग्रवाल सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.
मारवाड़ी समाज की महिलाओं द्वारा 18 दिनों से चल रही गणगौर पूजा हर्षोल्लास के साथ संपन्न
