लोहरदगा। रमजान के चांद नजर आते ही मुस्लिम धर्मावलम्बियों का पाक व पवित्र महीना रमजान शुरू हो गया. शुक्रवार से रोजा रखना मुस्लिम धर्मावलंबियों ने शुरू कर दिया है. चिलचिलाती धूप के मौसम में भी मुस्लिम धर्मावलम्बी सुबह चार सवा चार बजे सेहरी करने के बाद शाम सवा छह बजे के लगभग जबतक की मगरिब की अजान नही हो जाती है भुखे प्यासे रहकर अपना ज्यादा से ज्यादा समय इबादत में गुजारते हैं. मुस्लिम धर्मावलम्बियों का मानना है कि रमजान का महीना बड़ा पाक महीना है. इस महीने की फजीलत बहुत ज्यादा है. इसी महीने में कुरान शरीफ नाजिल हुई थी. इस महीने में अल्लाह तालला बन्दों की हर जायज मुराद पूरा करते हैं, जो माफी के तलबगार होते हैं उनके गुनाहों को अल्लाह पाक अपने फजलो करम से माफ कर देते है. इस महीने में इबादत का मर्तबा बढ़ा दी जाती है. दूसरे महीने के मुकाबले में इस महीने की जानी वाली सुनत, नफिल, वाजिब और फर्ज इबादतों की मर्तबा में इजाफा कर दिया जाता है.
रमजान का पवित्र महिना शुरू, इबादत में जुटे मुस्लिम धर्मावलंबी
