लोहरदगा। चैती दुर्गा पूजा को लेकर जिले में माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है. नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा स्वरूप की अराधना की गई. मां दुर्गा के उपासको ने विधि विधान के साथ विभिन्न मंदिरों तथा घरों में पूजा अर्चना किया. पूजा के बाद प्रसाद का भी वितरण किया गया. भक्तो का मानना है कि मां चंद्रघंटा स्वरूप की अराधना से परिवार में सुख शांति व समृद्धि की बढ़ोतरी होती है. कई घरों में चंडीपाठ कराया जा रहा है. चैती दुर्गा पूजा को लेकर शहर के बाजारो में भी रौनक बढ़ गई है. चारो ओर दुर्गा के भक्तिगीतो के बजने से वातावरण और भी भक्तिमय हो गया है. इधर शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाको में भी नवरात्र को लेकर सनातन धर्मावलंबियों में विशेष उत्साह है. भक्ति गानों के बजने से वातावरण पूरी तरह भक्ति मय हो गया है. इधर बाबा मठ स्थित दुर्गा पूजा समितियों द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. साथ ही भव्य विद्युत सज्जा भी की जा र