लोहरदगा। लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा थाना क्षेत्र के भड़गांव निवासी जलेश्वर महली के पुत्र जगजीवन महली आज से पांच माह पूर्व कमाने राजस्थान गया था, जो लापता हो गया है। जगजीवन महली की पत्नी किरण देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच माह पूर्व मेरा पति कमाने राजस्थान गया था। इस बीच लगतार बात चीत एवं पैसा भेजते रहता था। उसने कहा कि होली पर्व में अपने पति से बात किया उसके बाद 19 मार्च को भी बात हुई थी। बातचीत के दौरान कहा गया था कि ठीकेदार से पैसा मांग कर जल्द घर आ रहें है। लेकिन उसके बाद से आज तक उससे बात चीत नही पाई और न ही उसके मोबाइल पर फोन लग रहा है। प्रवासी मजदूर से संपर्क परिवार वालों को नही होने से चिंतित होकर सेन्हा थाना में अर्जी लगते हुए प्रशासन से सहयोग की गुहार लगाई है। किरण देवी ने कहा कि मेरे पति का दिमागी हालत बीच में खराब था। ठीक होने के बाद बाहर कमाने गए थे और अच्छे से काम कर रहा था। लेकिन घर आने की बात बोला उसके बाद से संपर्क नही हो रहा है और न ही किसी प्रकार से जानकारी मिल रहा है।
पति के लापता होने पर पत्नी ने सेन्हा थाना में कराया सनहा दर्ज
