लोहरदगा। लोहरदगा ब्लड बैंक और इमरजेंसी केयर के सहयोग से लव कुश महासभा के तत्वावधान में कुशवाहा भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के लोगों के अलावे दूसरे समाज के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर में विशेष कैंप के अलावे ब्लड बैंक में कुल 26 लोगों ने रक्तदान किया। इससे पूर्व कुशवाहा समाज के अध्यक्ष शैलेश कुमार महतो, सचिव नंदलाल महतो, कोषाध्यक्ष विकास कुमार, राजेश महतो सहित अन्य सदस्यों ने पारंपरिक रूप से शिविर का शुभारंभ किया। मौके पर अध्यक्ष शैलेश कुमार महतो ने कहा कि कुशवाहा समाज हमेशा से ही मानव सेवा को लेकर समर्पित रहा है। जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना हम सभी का दायित्व है। सचिव नंदलाल महतो ने कहा कि रक्तदान महान सेवा कार्य है। जब कभी हमें मौका मिले, रक्तदान जरूर करना चाहिए। लव कुश महासभा द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित करने को लेकर इमरजेंसी केयर द्वारा समाज को प्रोत्साहित करते हुए उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए इमरजेंसी केयर के सचिव देशराज गोयल और एचआर हेड सजल कुमार ने समाज को प्रमाण पत्र देते हुए उनका सम्मान किया। साथ ही भविष्य में भी इस प्रकार का शिविर आयोजित करने को लेकर इमेरजेंसी केयर द्वारा सहयोग करने की बात कही। शिविर में शैलेश महतो, विकास कुमार, कमल कांत कुशवाहा, अनूप कुमार, हिमांशु कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, दीपक कुमार महतो, निखिल कुमार वर्मा, कमलेश कुशवाहा, नंदलाल महतो, नितेश प्रजापति, अजय कुमार, विकास कुमार, सौरभ कुमार, बसंत महतो, गोविंद महतो, विजय कुमार महतो, सचिन कुमार, श्वेता कच्छप, पंकज कुमार वर्मा, इस्तान अंसारी आदि ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद संगीता कुमारी, विक्की कुमार, राजेश महतो, रुपेश कुमार उर्फ मंटु, निखिल वर्मा, ब्लड बैंक के उमेश कुमार, सद्दाम अंसारी, आबिद अंसारी आदि का योगदान रहा।
रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
