लोहरदगा। आसमान में बीते शुक्रवार की रात एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. दरअसल शाम होते ही आसमान में चांद कुछ अलग ही अंदाज में दिखाई दिया. आसमान में शोभा बढ़ा रहे चांद के नीचे एक बिंदी देखने को मिली, जो लोगो के लिए न केवल रहस्य बना हुआ था, बल्कि कौतूहल का विषय भी बना था. कुछ लोग इसे विज्ञान से तो कुछ लोग इसे आस्था से जोड़ कर देख रहे थे. इस दृश्य को देख लोग आश्चर्यचकित हो गए. इस नजारे को लोग अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए. यह एक काफी रोमांचक नजारा था.
आसमान में दिखा अद्भुत नजारा, चांद के बेहद करीब दिखा तारा
