लोहरदगा। लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर छठ घाटों की सफाई अंतिम चरण में है. छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना करना नहीं पड़े इसके लिए समिति द्वारा मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है. इस क्रम में छठ पूजा समिति सेरंगहातू तोडाड के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार साहू की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं द्वारा सीठीओ छठ घाट की सफाई की जा रही है. ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो.
छठ पूजा समिति सेरंगहातू तोडाड द्वारा छठ घाट की सफाई की गई
