लोहरदगा। ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल लोहरदगा में 26 मार्च को वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया. विद्यालय के प्राचार्य एसके झा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सत्र 2022 -23 का विद्यालय का रिजल्ट काफी सराहनीय रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बाद छात्रों ने खूब परिश्रम किया. जिसका सुखद परिणाम है कि इस सत्र का रिजल्ट हर वर्ष की भांति सराहनीय रहा है. एस के झा ने बताया कि पूरे विद्यालय में वर्ग 8 ए की छात्रा विद्या कुमारी 97.6 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी. जबकि 97.3 प्रतिशत लाकर सप्तम ए की निष्ठा मानसी ने दूसरा और वर्ग 9 बी की आस्था जयसवाल ने 92.2 प्रतिशत अंक लाकर पूरे विद्यालय के उच्च सेक्शन में तीसरा स्थान प्राप्त की. इसी प्रकार 11वीं कक्षा में पीसीएम में सूरज कुमार, पीसीबी में सुनिधि सहदेव, कॉमर्स में एनी उरांव तथा ह्यूमैनिटी में गुनगुन कुमारी अपनी संकाय में टॉपर रही. प्राचार्य एसके झा ने बताया कि प्राइमरी सेक्शन में नर्सरी में दीपांश राज, एलकेजी में अनुभव उरांव, यूकेजी में आदित्य यादव, प्रथम कक्षा में राही उराव, द्वितीय कक्षा में फूल कुमारी, तृतीय कक्षा में प्रिया कुमारी, चतुर्थ कक्षा में उत्कर्ष राज और पंचम कक्षा में प्रिंस उरांव टॉपर बने. उन्होंने बताया कि कक्षा पंचम के प्रिंस उरांव 96.13 प्रतिशत अंक लाकर प्राइमरी सेक्शन में टॉपर बने. छात्रों की इस शानदार उपलब्धि के लिए प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं.
सत्र 2022-23 का रिजल्ट सराहनीय रहा, विद्या कुमारी 97.6 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी
