लोहरदगा। सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के डांडु पंचायत स्थित चितरी सप्ताहिक बाजार प्रांगण में आगामी रामनवमी मेला आयोजन को लेकर पंचायत क्षेत्र के राम भक्तों के साथ पंचायत मुखिया की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक आहूत किया गया। आयोजित बैठक के दौरान क्षेत्र में सौहार्द एवं शांति पूर्ण रूप से पर्व मनाने एवं मेला आयोजन को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। साथ ही पूर्व रामनवमी मेला कमिटी को भंग करते हुए नए कमिटी का गठन किया गया। आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए राजेंद्र साहू को अध्यक्ष, धर्मदेव मुंडा को सचिव, मुन्नी उरांव को कोषाध्यक्ष, सुबोध राम को उपाध्यक्ष, जगतपाल उरांव को सहसचिव, विकास साहू को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया. जबकि दुर्गा राम, सधनु लोहरा, रोहित उरांव, उदय सिंह गंदुर महतो सहित 10 व्यक्ति को मुख्य संरक्षक का जिम्मेबारी सौपा गया. इसके अलावे महाबीर साहू, सचिन उरांव, धीरज पाठक सहित 10 लोगों को व्यवस्थापक पद के लिए नियुक्त किया। कमिटी गठन के पश्चात रामनवमी जुलूस को लेकर भी रणनीति बनाई गई और चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि जुलूस जिस रूट से पूर्व संचालन हो रहा है उसी रूट से संचालन करने का निर्णय लिया गया. जुलूस के दौरान कोई भी व्यक्ति अभद्र नारे का प्रयोग नही करने की बात पर जोर दिया गया. मौके पर दिलीप उरांव, विनमजय सिंह, हीरा साहू, प्रमोद साहू, कपिंद्र साहू, प्रकाश साहू, मुकेश लोहरा, दीपेंद्र सिंह, धनी राम, राजू राम, मनोज उरांव सहित ग्रामीण रामभक्त मौजूद थे।
रामनवमी मेला के सफल संचालन को ले कमिटी गठित
