लोहरदगा। झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति की बैठक जिला अध्यक्ष मुजम्मिल अहमद की अध्यक्षता में जिला कार्यालय लोहरदगा में रखी गई. जिसमें मुख्य रुप से संगठन को लेकर चर्चा की गई एवं बुद्धिजीवी मोर्चा कमिटी गठन किया गया आए हुए नामों को केंद्रीय समिति को भेजने का निर्णय लिया गया. जिला अध्यक्ष ने कहा कि राज सरकार झारखंड वासियों के लिए नए-नए योजना लाकर जनता को सुविधा पहुंचाने का काम कर रही है. मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन चुनाव के समय जो वादा किए थे वह वादा पूरा करने का काम कर रहे है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक-एक कार्यकर्ता ने संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं और प्रखंड एवं पंचायत के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है. राज्य सरकार के लाए हुए योजनाओं को एक व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करें. कहा कि श्री हेमन्त सोरेन जी के सरकार में सभी वर्गों का विकास हो रहा है, आज सरकार राज्य के युवाओं को फ्री में विदेशों में पढ़ने भेज रही है, जिससे कि राज्य के युवा देश ही नही विदेशों में भी राज्य का नाम रौशन करने का काम कर रहे है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले पंद्रह दिनों के अंदर सभी मोर्चा का गठन कर केंद्रीय समिति को भेजा जायेगा. जिला अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले समय में झामुमो का सदस्यता अभियान जलाकर झामुमो से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाएगा। बैठक में जिला सचिव अनिल उरांव, केंद्रीय सदस्य समीद अंसारी, केंद्रीय सदस्य सरिता भगत, केंद्रीय सदस्य विनोद यादव, जिला उपाध्यक्ष तिवारी उरांव, जिला उपाध्यक्ष मुकेश साहू, मनोज कुमार, संजय कुमार, आकाश साहू ,आशीष कुमार, अजय उरांव ,साकिर अंसारी ,मनोज कुमार ,मनीषा कश्यप, रश्मि कुमारी, अफरोज अंसारी, अख्तर अंसारी, बिनु कुमार अजय कुमार आदि शामिल थे।
युवाओं के बेहतर भविष्य के निर्माण के प्रति सरकार संवेदनशील : मोजम्मिल
