लोहरदगा। लोहरदगा जिलावासियों में आपसी सद्भाव व सौहार्द्र को प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से आज युवा सद्भावना मंच, लोहरदगा की ओर से सद्भावना साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस साइकिल रैली की शुरुआत समाहरणालय मैदान से हुई। साइकिल का नेतृत्व उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने किया जिसमें पुलिस अधीक्षक आर० रामकुमार, सीआरपीएफ कमांडेंट राहुल कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, समेत बड़ी संख्या में सद्भावना मंच के सदस्य शामिल हुए। यह साइकिल रैली समाहरणालय मैदान से मैना बगीचा, पावरगंज चौक, न्यू रोड, मिशन चौक, गुदड़ी बाजार, शास्त्री चौक होते हुए बड़ा तालाब तक आयोजित किया गया। रैली के दौरान आमजनों द्वारा भी जिला प्रशासन के इस कार्यक्रम की सराहना की गई.
सद्भावना साइकिल रैली का आयोजन किया गया
