संकल्प सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया

लोहरदगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आज दिनांक 26 मार्च 2023 को लोहरदगा नगर परिषद स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष संकल्प सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष सुखैर भगत के नेतृत्व में किया गया. जिसमें जिले से आए सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुखैर भगत ने कहा कि केंद्र की तानाशाह मोदी सरकार द्वारा हम सभी के लोकप्रिय नेता आदरणीय राहुल गांधी जी की संसद की सदस्यता रद्द करवा दी गई है, इससे यह बात सत्य साबित हो रहा है कि आज देश का लोकतंत्र खतरे में है, बाबासाहेब अंबेडकर जी के द्वारा दिए गए संवैधानिक अधिकार खतरे में है, अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म किया जा रहा है जो देश के लिए दुर्भाग्य है ऐसे में हम सभी कांग्रेसियों का दायित्व बनता है कि लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होकर के एक लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा। जिस तत्परता के साथ आदरणीय राहुल जी के संसद सदस्यता को रद्द किया गया इससे साफ जाहिर होता है केंद्र की मोदी सरकार राहुल गांधी के लोकप्रियता से घबराये एवं डरे हुए हैं विगत दिनों अडानी के मुद्दे को लेकर राहुल जी ने जिस तरह से संसद में अपनी बातों को रखा और सरकार को बेनकाब करने का काम किया और अडानी मुद्दे को लेकर संयुक्त संसदीय जांच समिति की मांग को मुखर होकर उठाया इन्हीं बातों से बौखला कर राहुल जी के खिलाफ इन्होंने साजिश रचने का काम किया है. इस बात को आज देश की जनता तक पहुंचाने का काम हम कांग्रेसी करेंगे राहुल जी की सत्य की लड़ाई और संघर्षों को हम कांग्रेसी आगे लेकर जाएंगे. वर्तमान समय में देश के अंदर बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है आमजन के ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मोदी सरकार विपक्षी दलों के नेताओं को सीबीआई और ईडी जैसे संस्थाओं का भय दिखाकर परेशान करना चाहते हैं और उनकी आवाज को दबाना चाहते हैं दूसरी ओर अपने मित्र अदानी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डालना चाहते हैं इसी सच्चाई को देश के सामने लाने के लिए राहुल जी ने संकल्प लिया है। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यकारी जिलाध्यक्ष शकील अहमद, सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव प्रदेश प्रतिनिधि नेसार अहमद विधायक प्रतिनिधि निशीथ जयसवाल, मोहन दुबे प्रभात भगत समूल अंसारी सदरुल अंसारी ठाकुर प्रसाद वारिस कुरैशी, तनवीर गौहर, युनूस अंसारी, विनोद खैरवार अनीस अहमद, अनिल उरांव सत्यदेव भगत, अमृता उराव हाजी सिकंदर अंसारी विशाल डुंगडुंग विनय उरांव शंभू प्रजापति शेखर भगत सुशीला देवी सुखी उरांव बबीता देवी पुनीता उरांव राजमणि उरांव सरस्वती कचछप सविता उरांव सैफ अहमद, कुणाल अभिषेक महेंद्र भगत नंदकिशोर शुक्ला मुस्ताक अहमद दिनेश प्रसाद अनमोल तिर्की जमील अंसारी राजू कुरैशी मंजन उरांव, मुनीम अंसारी, रफीक अंसारी, आजाद खान संतोष महतो इमरान आजाद जयवंत कुजुर सुनील लकड़ा जीवन लकड़ा शिव चंद्र भगत नीरज टोप्पो विजय भगत प्रदीप महली अफरोज अंसारी विनोद उरांव अभय कुमार कमरुल इस्लाम सूरज मुंडा प्रकाश भगत राजेश लाल असलम खान मुजाहिद अंसारी महेश कुमार बेदिया कबीर अंसारी जफर इमाम तौसीफ आलम मुशर्रफ राजा शुभम सहदेव, रशीद अंसारी सोहेल अख्तर कैस आलम एतवा उरांव अवधेश उरांव रवि कुमार साहू जैनुल अंसारी अवधेश पाठक रमेश उरांव शेख सादिक अबू रेहान, परमेश्वर उरांव समेत सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित थे.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *