लोहरदगा। तेजस्विनी परियोजना द्वारा सेन्हा प्रखण्ड अंतर्गत तोड़ार पंचायत भवन में रविवार को पोषण पखवाडा के तहत आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किरण पण्डित महिला पुलिस थाना पदाधिकारी द्वारा सही पोषण-देश रोशन के साथ पोषण आवश्यकता एवं स्वास्थ्य पर जोर देते हुए महिला सुरक्षा पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि देशभर में 20 मार्च से 3 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से इस पखवाड़ा का उद्देश्य, जन आंदोलन और जन भागीदारी के माध्यम से किशोरियों एवं युवतियों के बीच पोषण के महत्व पर प्रकाश डालना और अच्छी खान-पान के प्रति लोगों को जगरुक करना ही मुख्य उद्दयेश्य है। पोषण पखवाड़ा 2023 थीम के तहत सभी के लिए पोषण एक साथ स्वस्थ भारत की ओर वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष के रूप में घोषित होने के साथ,इस वर्ष पोषण पखवाड़ा का केंद्र-बिंदु, कुपोषण को दूर करने के लिए एक मूल्यवान संपत्ति के रूप में श्री अन्न को लोकप्रिय बनाने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम के थीम से सम्बंधित कार्यक्रम में प्रथम स्थान सोनम कुमारी, द्वितीय नाटक ग्रुप एवं तृतीय स्थान ग्रुप डान्स जिसको अतिथियों द्वारा पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष पंचायत समिति सदस्य मो.सैफुद्दीन अंसारी, तेजस्विनी जोनल ट्रेनिंग स्पेशलिस्ट कृष्ण यादव, महेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन युवा जिला अध्यक्ष आदित्य कुमार साहू, गवेल, गजाला प्रवीण, रिचा इन्द, सुषमा साहू, खुशबु साहू, आंगनवाडी सेविका शालू, तेजस्विनी क्लब कि सभी किशोरियां एवं उनके अभिभावक शामिल थे।
पोषण पखवाड़ा के तहत तेजस्विनी परियोजना द्वारा कार्यक्रम आयोजित
