लोहरदगा। किस्को प्रखंड के जनवल पतगच्छा, कोचा, अरेया, नाथपुर,हुटाप,चरहु,बोंगा, बानपुर, बगरू में किशोर समूह के बालको के द्वारा समाज कल्याण विभाग एवं सेन्टर फॉर कैटलाइजिंग चेंज के सहयोग एवं मार्गदर्शन से महिला पुरुष समानता और नशा पान के विषय पर ग्रामीणों के बीच जागरूकता लाने हेतु नुकड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत पियर एजूकेटर द्वारा ग्रामीणों का स्वागत किया गया एवं कार्यक्रम की रुपरेखा और उद्देश्य के विषय पर जानकारी देते हुए बताया गया कि आज हम सभी किशोर समूह के सदस्य महिला पुरुष समानता, नशापान के विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है जिससे समाज में व्यापत इन मुद्दों पर जागरूकता आएगी. साथ ही बैठक में महिला पुरुष समानता विषय पर जागरूकता लाने हेतु नुक्कड़ नाटक किया गया। जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया कि किस तरह एक महिला बाहर के काम के साथ घर का भी सारा कार्य करती है और एक पुरुष हमेशा यही सोचता है कि घर के काम में हाथ बटाना पुरुषो के प्रतिष्ठा के विरुद्ध है पर बेटी के समझाने पर पिता को यह एहसास होता है कि पुरुष को भी घर के काम में हाथ बटाना चाहिए। इसके अलावा किस तरह नशा पान की गलत लत एक परिवार पर बहुत सारे मुसीबत लेकर आती है। एक परिवार पूरी तरह बिखर जाता है औऱ परिवार की आर्थिक स्थिति पूरी तरह कमजोर हो जाती है अत्यधिक नशा पान के कारण हमेशा कलह होती रहती है मौके पर C3 इंडिया के नंदलाल उरांव, पंचायत प्रतिनिधि, सहिया, ग्राम संगठन, सेविका, शिक्षक एवं ग्रामीण मौजूद थे.