कैरो। कैरो प्रखंड अंतर्गत रविवार को पीएम मन की बात कार्यक्रम 99 एपिसोड का लाईव प्रखंड भाजपाईयों ने टीवी, रेडियो व स्मार्ट फोन पर सुना. प्रखंड के बूथ संख्या 168 पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सूरज मोहन साहू, विशेश्वर प्रसाद दीन, राजेश सोनी व अन्य भाजपायी के साथ सुनते हुए सूरज मोहन साहू ने कहा कि पीएम ने झारखंड की सरायकेला की महिला स्नेहलता चौधरी की आर्गन डोनेशन के कार्यो की प्रशंशा करते हुए झारखंड की नारी शक्ति का मान बढ़ाया है, 63 वर्षीय सरायकेला निवासी स्नेह लता चौधरी अपनी शरीर त्यागने से पूर्व अपनी हार्ट, किडनी, लीवर, आँत को दान कर समाजिक जीवन में एक मिशाल कायम की हैं. पीएम ने स्नेहलता चौधरी के पुत्र अभिजित् चौधरी से दूरभाष पर बात कर परिवार के इस समाजहित फैसले पर पीएम ने अभिजित् चौधरी को देश की और से हृदय से बधाई दी। पीएम ने नारी शक्ति की ऊर्जा को विकसित भारत का प्राण वायू बताया. उन्होँने कहा कि 75 वर्षो मे नगालैंड में पहली बार दो महिला विधायक चुन कर शासन सत्ता की भागीदारी संभाल रही है. देश की बेटियाँ लोकोपायलाट बनकर शौर्य की झंडा बुलंद कर रही है. हर आम व खास लोगों को महिने के अंतिम रविवार को कार्यक्रम का लाईव अवश्य सूनना चाहिए.
कैरो में भाजपाइयों ने सुनी पीएम के मन की बात
