लोहरदगा। सदर थाना पुलिस ने रामनवमी को ले थाना क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में फ्लैग मार्च करते हुए ग्रामीणों से विधि व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। सदर थाना प्रभारी अनिल उराँव व सनी कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी एवं जवान फ्लैग मार्च में शामिल हुए। इस दौरान हेसल, कुजरा, कुरसे, हिरही, मुंदो, तिगरा, अरकोसा समेत कई गांवों में फ्लैग मार्च किया गया। मौके थाना प्रभारी अनिल उराँव ने कहा कि त्यौहार के दौरान विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने, शरारती तत्वों का मनोबल कमजोर करने के साथ-साथ आम जनता को सौहार्द्रपूर्ण और सुरक्षित माहौल उत्पन्न कराने के लिए इस प्रकार की पुलिसिया गतिविधि आवश्यक है। ग्रामीण शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में अपने परिवार के साथ त्यौहार मनाएं। अफवाहों से बचें और अफवाह फैलाने वालों की सूचना प्रशासन को दें। पुलिस माहौल खराब करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेगी। जिला पुलिस सभी स्थितियों से निपटने को ले पूरी तैयारी में है। पुलिस असामाजिक तत्वों के प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। त्योहार में खलल डालने और जिले की शांति को भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मौके पर मजिस्ट्रेट सनी कुमार दास, टीनू साहू, सूरज प्रसाद, अख्तर अली समेत कई पदाधिकारी व जवान मौजूद थे।
शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं त्यौहार : अनिल उराँव
