लोहरदगा। आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर लोहरदगा जिला के विभिन्न छठ घाटों में छठ व्रतियों एवं आम लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. सोमवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य विभिन्न छठ घाटों में छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं ने अर्घ्य दिया. सूर्य उपासना का महापर्व छठ को लेकर जिले के विभिन्न जलाशयों में छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व को लेकर बजते छठ गीतों से माहौल पूरी तरह भक्तिमय रहा. शहर के श्रीराम मंदिर फुलवारी मंदिर तालाब, गुदरी बाज़ार स्थित ठकुराईन तालाब, सिठियो कोयल नदी छठ घाट के अलावे विभिन्न जलाशयों में बड़ी संख्या में छठव्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. विभिन्न छठ घाटों में छठ पूजा समिति द्वारा छठव्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी. छठ पूजा समिति द्वारा स्टॉल लगाकर फल, दूध, आम का पत्ता, पान पत्ता, अगरबत्ती, घी, धान बाल सहित अन्य पूजन सामग्रियां दी जा रही थीं. छठ पूजा को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे.
छठ घाटो में उमड़ा आस्था का जनसैलाब भगवान भास्कर की आराधना में लीन रहे श्रद्धालु
