लोहरदगा। पांचवी राष्ट्रीय स्तरीय पार बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 में जिले की बेटी संजना कुमारी ने ब्रोंज मेडल प्राप्त कर जिले का नाम राष्ट्रीय पटल पर स्वर्णिम अक्षर में लिखने में कामयाबी हासिल की है। राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 26 मार्च तक लखनऊ में किया गया। राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में झारखंड के 9 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें संजना एकमात्र बालिका खिलाड़ी थी. नगर क्षेत्र के ढोड़ा टोली निवासी रतन कुमार व उषा कुमारी की पुत्री ने अब तक कई बार विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर जिले को गौरव का अहसास कराया है। इससे पूर्व भी उन्होंने बहरीन और रांची में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर जिले का नाम रोशन किया था। लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता के राउंड रोबिन में संजना ने राजस्थान की पिंकी कुमारी को 21-3 और 21-5 से पराजित किया. वही क्वार्टर फाइनल में दिल्ली की करनजीत कौर को लगातार दो सेटों में उन्होंने 21-13 और 21-16 से पराजित करते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करते हुए ब्रोंच मेडाल पक्का कर लिया. सेमी फाइनल में संजना उत्तराखंड के मनदीप कौर से पराजित हो गई.
पांचवी राष्ट्रीय स्तरीय पारा बैडमिंटन चैंपियनशिप में जिले की बेटी ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
