लोहरदगा। लोहरदगा जिला अंतर्गत सरेंगदाग थाना क्षेत्र के पुनदाग नदी में पुल निर्माण कार्य में बोला धावा और नक्सलियों ने एक बार फिर से पहाड़ी क्षेत्र में दस्तक देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराया है। बताया जाता है कि रविवार रात्रि लगभग 12 बजे पुनदाग नदी में बन रहे चार स्पेन की पुल पर कार्य कर रहे दो ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार बता दें कि ट्रैक्टर के माध्यम से गढे की पानी सुखाने का कार्य चल रहा था। जिसको नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया ग्रामीणों ने बताया कि घटना स्थल पर संवेदक द्वारा किसी तरह का बोर्ड नहीं लगाया गया है. लेकीन कोई मिथुन साहू नामक संवेदक के द्वारा कार्य कराया जा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बता दें कि रविवार रात्रि में रविंद्र गझू के दस्ता के साथ 15 से 20 की संख्या में कार्य स्थल पहुंच उग्रवादियों ने सबसे पहले मजदूरों के बीच मुंशी की खोज की मुंशी नहीं रहने पर मजदूरों के साथ कड़ाई से पेश आते पूछताछ किया इसी बीच मजदूरों को पिटाई करने की बात हो रही थी। लेकिन संगठन के बीच से एक नक्सली ने कहा कि मजदूरों की कोई गलती नहीं है कोई मजदूरों को नहीं मारेगा। तथा मजदूरों को कहा कि काम नहीं करेंगे मामले की सूचना मिलने पर जिले की अभियान एसपी दीपक पांडे एवं सीआरपीएफ के जवान सेरेंगदाग थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है। और उग्रवादियों के विरुद्ध कारवाई करते हुए जंगल की ओर छापामारी अभियान तेज कर दिया गया। बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी उग्रवादी पेशरार की ओर चला गया हैं।
सरेंगदाग थाना क्षेत्र में नक्सलियों की दस्तक, दो ट्रैक्टर को किया आग के हवाले
