लोहरदगा। रामनवमी-2023 को लेकर उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक जिला परिषद् कार्यालय, लोहरदगा स्थित सभाकक्ष में हुई. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि श्रीराम के जन्म के समय उनकी जन्मभूमि अयोध्या में मंगलगीत गाये गये थे और एक वर्ष तक उत्सव की तरह माहौल था। एक मंगलगीत से प्रारंभ हुई रामनवमी आगे भी मंगलमय तरीके से मनायी जाती रहे, यह सभी की जिम्मेवारी है। हम सभी मिलकर रामनवमी त्यौहार को शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाएं। उक्त बातें उपायुक्त ने आज जिला परिषद कार्यालय, लोहरदगा स्थित सभागार में आयोजित जिला स्तरीय शांति की बैठक में कही। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने रामनवमी एवं रोजेदारों को शुभकामना देते हुए कहा कि त्यौहार के माहौल में सद्भावना रखना बहुत ही जरूरी है। अगर ऐसे में कोई गलत कदम किसी के द्वारा उठाया जाता है तो उसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ता है। युवा ऐसा करते हैं तो पुलिस क्लिरेंस मिलने में परेशानी होती है। सरकारी नौकरी नहीं हो सकती, आपको पासपोर्ट बनवाने में परेशानी आ सकती है। इसलिए जिस तरह बच्चों का ख्याल रखते हैं, उसी तरह युवाओं का भी ख्याल रखें ताकि वे कोई गलत कार्य ना करें। युवावस्था में युवा जो राह चुनेगा वही राह उसका भविष्य तय करेगा। एक क्षण में उत्तेजना और भावना में बहकर कोई गलत कदम ना उठायें। आपसी रिश्तों में मिठास जरूरी है, इसमें कड़वाहट नहीं होना चाहिए। आप दूसरों से वही बर्ताव करें जो आप अपने लिए दूसरों से अपेक्षा रखे. कहा गया की अगर किसी जुलूस में डीजे का इस्तेमाल होता है तो वह निर्धारित डेसीबल सीमा के अंदर ही बजाया जाना है। उसमें किसी तरह का सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाला गाना या नारा नहीं हो। गाने मंगलमय पूर्ण हो।रामनवमी में विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कोई कमी नहीं रहेगी। अगर सौहार्दपूर्ण माहौल में कोई विधि व्यवस्था भंग करने की कोशिश करता है तो प्रशासन द्वारा उसे उचित अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।सुख शांति की सोच के इस त्योहार को सुख शांति से मनाएं. बैठक में पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने कहा कि कानून से उपर कोई नहीं है। कोई भी विधि-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा। बीते एक वर्ष में सभी त्यौहार काफी शांतिपूर्ण ढंग से मनाये गये, इसके लिए शांति समिति के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। एक-दूसरे के त्यौहारों से हमें कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है, इसलिए हमें एक-दूसरे के पर्व-त्यौहार में शामिल होना चाहिए। युवा सद्भावना मंच के द्वारा आपसी सद्भाव बनाये रखने के लिए कई अच्छे कार्य किये गये हैं। इसमें पुलिस जवान और दण्डाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। प्रत्येक प्रखण्ड में शांति समिति की बैठक की गई है। रामनवमी के शोभायात्रा में अगर कोई अनजान बाहरी व्यक्ति दिखे तो तुरंत प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी को सूचना दें। अखाड़ा वाले अपने वॉलेंटियर्स की सूची थानों में उपलब्ध करायें। बच्चों को गुमशुदगी से बचाने के लिए बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों के पॉकेट में माता, पिता का नाम व मोबाईल नंबर लिख कर एक पर्ची अवश्य डालें ताकि पुलिस सकुशल उन्हें उनके घर तक पहुंचा सके। सोशल मीडिया का इस्तेमाल सही तरीके से करें। कोई भी अफवाह नहीं फैलायें, एडमिन का व्हाट्सपगु्रप में नियंत्रण हो। व्हाट्सएप्प, फेसबुक व इंस्टाग्राम में धार्मिक भावना को ठेस पहुँचाने वाला कोई पोस्ट ना करें। शोभायात्रा निर्धारित रूट में ही निकाली जाय और तय समय पर संपन्न कराया जाय। इस दौरान अनुशासन बना रहे। युवाओं को भटकाव से बचाने के लिए उनकी काउंसलिंग करायें। पदाधिकारियों को सभो मेले में हेल्पडेस्क लगाने का निर्देश दिया गया।जुलूस के रास्ते से निर्माण सामग्री यथा ईंट, पत्थर,बालू आदि हटवाने,पार्किंग न करने सहित सीसी टीवी,स्ट्रीट लाइट, बैरिकेटिंग से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए. बैठक में सभी प्रखण्डों से शांति समिति के सदस्य शामिल हुए। इस दौरान प्रखण्डवार सदस्यों द्वारा अपने-अपने प्रखण्ड क्षेत्र में निकलनेवाले शोभायात्रा की संख्या और लगनेवाले मेला के बारे जानकारी दी। साथ ही, आश्वस्त किया कि क्षेत्र में रामनवमी का त्यौहार शांति व सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बीएन सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद, जिला परिषद सदस्य किस्को संदीप कुमार, जिला परिषद सदस्य सेन्हा राधा तिर्की, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, विभिन्न सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष, सचिव, रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा के आयोजन से जुड़े अध्यक्ष, सचिव, अंजुमन इस्लामिया के जिला व प्रखंड के सदर ,महाबीर मंडल के अध्यक्ष, सचिव,संरक्षक समेत बड़ी संख्या में शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
शांति व सौहार्द्र्रपूर्ण तरीके से मनाएंगे रामनवमी : डीसी
