लोहरदगा। सोमवार को राष्टीय प्रतियोगिता में समिलित होने जा रहे खिलाड़ी ने लोहरदगा जिला ताइक्वांडो के उप सचिव सह जिला कोच अरविंद यादव के नेतृत्व में कुडू प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार, कुडू अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह से मुलाकात किया। इस दौरान सभी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर रवाना किया। साथ ही कहा कि अच्छा खेल का प्रदर्शन कर प्रखंड, जिले तथा राज्य का नाम रोशन करें। बता दें कि चार दिवसीय 36 वां सब जूनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023 का आयोजन राजस्थान के कोटा में होने जा रहा है। जो कि 28 मार्च से लेकर 31 मार्च तक होगा। सब जूनियर वर्ग अंडर 38 केजी में आंकाक्षा कुमारी, एवं अंडर 26 केजी में अंजली उरांव शामिल होने जा रहे हैं। इस मौके पर कुडू प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार, कुडू अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, रितेश कुमार साहू, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलगी के प्रधानाचार्य मनोहर साहू, इंपीरियल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल रेहान अंसारी, ज्योतिष उरांव, दीपक गोप, संदीप यादव,अभय यादव, बुद्धे उरांव सहित अन्य मौजूद थे।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने जा रहे खिलाड़ी को सीओ, बीडीओ ने शुभकामनाएं देकर किया रवाना
