लोहरदगा। बरती देवी सरस्वती शिशु मंदिर हरमू रोड नदिया लोहरदगा में कक्षा शिशु से पंचम तक में वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया. इस अवसर पर वार्ड पार्षद कमलेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में तथा समाज सेवी विजय जयसवाल ने बच्चों को परीक्षाफल और पुरस्कार देकर उन्हें बधाई दी. मौके पर वार्ड पार्षद कमलेश कुमार ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को सही मार्गर्शन करते हुए उन्हें मोबाईल फोन से दूर रखें. वहीं प्रधानाचार्य हिमांशु कुमार ने परीक्षाफल की घोषणा की. कार्यक्रम की शुरूवात मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर तथा पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर विधालय के प्रधानाचार्य हिमांशु कुमार, शिक्षिका सुनीता साहू, सोनी गुप्ता, सोनिया साहू, मंजू देवी, दीप्ति कुमारी संगीता देवी, संगीता कुमारी के आलावे अभिभावक मीना देवी, प्रकाश साहू, हीरा साहू, ललिता देवी, देवंती देवी के अलावा अधिक संख्या में छात्र छात्रा उपस्थित थें.
बरती देवी सरस्वती शिशु मंदिर में वार्षिक परीक्षाफल वितरण किया गया
