लोहरदगा। लोहरदगा कचहरी मोड़ के समीप पिकअप वैन की चपेट में आने से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घायल की पहचान कैमो निवासी 60 वर्षीय माया उरांव के रूप में हुई हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वृद्ध के ऊपर वाहन ने चक्का चढ़ा दिया. जिससे उसका पैर बुरी तरह चोटिल हो गया हैं. पिकअप वैन के ड्राइवर का कहना हैं की ब्रेक फेल हो गया था इसलिए दुर्घटना घटी. फिलहाल घायल को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ति कराया गया हैं. जहां उसकी ईलाज चल रही हैं. इधर घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची. जिसके बाद वाहन को जब्त करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पिकअप वैन की चपेट में आने से एक वृद्ध गंभीर
