लोहरदगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत की अदालत द्वारा दो साल की सजा दिए जाने और संसद सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर पूरे देश में उबाल आ गया है. वहीं इस मामले को लेकर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष बिनय उरांव के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया गया और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान एनएसयूआई के विद्यार्थियों ने पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला भी जलाया. मौके पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष बिनय उरांव ने कहा कि भाजपा देश मे बोलने वालों की आजादी छीन रही है, और देश में तानाशाही रवैया अपना रही है. राहुल गांधी का निलंबन बिल्कुल गलत है और इसके खिलाफ वो सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाएंगे. केंद्र की तानाशाह मोदी सरकार द्वारा हम सभी के लोकप्रिय नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द करवा दी गई है. इससे यह बात सत्य साबित हो रहा है कि आज देश का लोकतंत्र खतरे में है. बाबा साहेब अंबेडकर के द्वारा दिए गए संवैधानिक अधिकार खतरे में है. अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म किया जा रहा है जो देश के लिए दुर्भाग्य है ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होकर के एक लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा। जिस तत्परता के साथ राहुल गांधी के संसद सदस्यता को रद्द किया गया इससे साफ जाहिर होता है केंद्र की मोदी सरकार राहुल गांधी के लोकप्रियता से घबराये एवं डरे हुए हैं. विगत दिनों अडानी के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने जिस तरह से संसद में अपनी बातों को रखा और सरकार को बेनकाब करने का काम किया और अडानी मुद्दे को लेकर संयुक्त संसदीय जांच समिति की मांग को मुखर होकर उठाया. इन्हीं बातों से बौखला कर राहुल गांधी के खिलाफ इन्होंने साजिश रचने का काम किया है। मौके पर जिला उपाध्यक्ष सरस्वती कच्छप, सैफ अहमद, महासचिव मान्यवर आलम, हरि भगत, जिला सचिव चंद्रकांता पन्ना, सह सचिव अतीश लोहरा, सोशल मीडिया प्रभारी राहुल कुमार माली, सक्रिय सदस्य में कैश अंसारी, धीरू अंसारी, संदीप महली, कादिर अंसारी, सविता कुमारी, रिया कुमारी, सरिता कुजुर, आदि छात्रगण मौजूद थे।
राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने को ले एनएसयूआई जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पीएम का फूंका गया पुतला
