लोहरदगा। डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में मंगलवार को समेकित जनजाति विकास अभिकरण की बैठक हुई। बैठक में समिति द्वारा प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजना अंतर्गत निबंधित कुल 4430 छात्र-छात्राओं का योजना का लाभ दिये जाने हेतु प्रस्तावित सूची को अनुमोदित किया गया। ई-कल्याण पोर्टल पर पंजीकृत दो संस्थानों नदिया प्लस टू हिंदू उच्च विद्यालय, लोहरदगा और कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय, लोहरदगा को पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए संस्थान के रूप में अनुमोदित किया गया। इसी प्रकार पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में अनुमोदित संस्थानों से छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदित 364 छात्र-छात्राओं के सूची को अनुमोदित किया गया। मौके पर डीडीसी समीरा एस, आइटीडीए परियोजना निदेशक अरविंद कुमार लाल, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक समेत अन्य उपस्थित थे।
डीसी ने की समेकित जनजाति विकास अभिकरण की बैठक
