लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में मंगलवार को यूनिफाइड कमांड की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में आरईओ, लोहरदगा को सनई-हपात पथ अधूरे कार्य को पूर्ण किये जाने, पाखर में पथ का निर्माण से संबंधित, पेशरार में बाधित विद्युत आपूर्ति को बहाल करने संबंधित निदेश दिए गए। पेशरार के 150 घरों में सौर ऊर्जा व स्ट्रीट लाइट की योजना की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में पिछले बैठक में दिए गए निदेशों की समीक्षा की गई व आवश्यक निदेश दिए गए। मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार, अपर समाहर्ता समीरा एस, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद, एएसपी अभियान दीपक पांडेय, संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, संबंधित कार्यपालक अभियंता, सभी अंचल अधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।